RAJRMSA Shala Darpan शाला दर्पण एक वेब पोर्टल वेबसाइट है राजस्थान का। जिसे भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा एक सरकारी योजना के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। शाला दर्पण के अंतर्गत राजस्थान के सभी सरकारी या फिर ऐसे स्कूल जिसे सरकारी मान्यता प्राप्त है वह सब इसके अंतर्गत आता है। उन विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के माता पिता को ऑनलाइन या फिर मोबाइल में एक्सेस प्रदान किया जाता है। शाला दर्पण को राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा प्रारंभ किया गया है। ऐसे में विद्यार्थी के माता पिता जिनके बच्चे राजस्थान के किसी स्कूल में पढ़ते है, वह अपने बच्चो रिपोर्ट आसानी से अधिकारक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in में जाकर देख सकते है।
आज हम इस पोर्टल से सम्बंधित आपको सभी जानकारी विस्तार से देने वाले है। आपको इस बात का ध्यान रखे कि आप शाला दर्पण के पोर्टल पर Shala Darpan School Login, Shala Darpan School Staff Search, Integrated Shala Darpan, Shala Darpan Internship School List, व Raj Shala Darpan आदि सभी जानकारियों को आसानी से देख व ऑब्सर्व कर सकते है। मुझे पूरी आशा है कि यदि आप इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ते है, तब आपको Shala Darpan से जुड़ी सभी छोटी व बड़ी जानकारियां मिल जाएगी । तो आइये जानते है, इससे राजस्थान शाला दर्पण से जुड़ी सभी जानकारियां विस्तार में –
इस Education Portal को राजस्थान शिक्षा विभाग व राजस्थान परिषद् द्वारा संचालन किया जा रहा है। जब से इस पोर्टल की शुरुआत राजस्थान में हुआ है, तब से शिक्षा के क्षेत्र में एक नयी क्रांति व बदलाव आया है। यह वेब पोर्टल पूरी तरह से शिक्षा से सम्बंधित है व विद्यार्थियों व पेरेंट्स के लिए लाभकारी रहा है, क्योकि Shala Darpan Portal में सभी सरकारी व सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों, विद्यार्थियों, व स्टाफ आदि से जुड़ी सभी जानकारियां आपको आसानी से घर बैठे मिल जाएगा। इसके साथ ही यह कई तरीको से विद्यार्थियों के माता पिता व टीचर के लिए बहुत ही उपयोगी व महत्वपूर्ण है।
राजस्थान शिक्षा विभाग का इस शिक्षा पोर्टल का मुख्य उद्देश्य सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के माता पिता को उनके बच्चो से जुड़ी सभी इन्फॉर्मेशन व पढाई की रिपोर्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही इसका मुख्य उद्देश्य यह भी है कि माता पिता अपने बच्चो का रिपोर्ट किसी भी समय आसानी से घर बैठे ऑनलाइन देख सकते है। साथ ही सरकारी स्कूलों के टीचर्स व स्टाफ की जानकारी भी यहाँ से ऑनलाइन मिल जा रहा है, शाला दर्पण (RAJRMSA) में सभी प्राइमरी व सेकेंडरी एजुकेशन आदि में पढ़ रहे विद्यार्थियों का डाटा उब्लब्ध रहता है।
इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि सूचना प्रौद्योगिकी को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर बनाना चाहता है। क्योकिं छात्रों के माता पिता अपने बच्चो का रिपोर्ट देखने के लिए स्कूल में बहुत कम जाते है या हालचाल जानते है। जिसके कारण से उन्हें अपने बच्चो का पढ़ाई से सम्बंधित रिपोर्ट बहुत ही कम मिल पाता है, पर Shala Darpan के मदद से आपको अब घर बैठे ही बच्चो की रिपोर्ट मिल जाएगी, जिससे माता पिता का समय भी बच जायेगा।।
#1: इस पोर्टल के शुरुआत से राजस्थान के शिक्षा में सुधार हुआ है।
#2: राजस्थान शिक्षा परिषद् की सभी जानकारी किसी भी आम इंसान को आसानी से मिल जायेगा।
#3: घर बैठे ही विद्यार्थियों के माता पिता को बच्चे का रिपोर्ट मिल जायेगा।
#4: शिक्षा में बेहतर सुधार होगा।
#5: राजस्थान के किसी भी स्कूल को सर्च करके वहां का परफॉर्मेंस जान सकते है।
#6: आसानी से फ्रेंडली यूजइंग पोर्टल है।
Schools | 66044 |
Students | 8583572 |
Staff | 437255 |
#1: स्कूल में लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले शाला दर्पण राजस्थान के आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in में जाना होगा।
#2: इसके पश्चात आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
#3: इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में एक Login button दिखाई देगा।
#4: जैसे ही आप लॉगिन बटन पर क्लिक करते है, तब आपके सामने स्क्रीन में फिर से एक और पेज खुलेगा।
#5: यहाँ पर आपको सभी जरुरी इन्फॉर्मेशन User Name ,Password , व Captcha Code आदि को भरकर पोर्टल में लॉगिन कर लेना होगा।
#6: इन सभी गाइडलाइन का पालन करते है तब इसके बाद आप Shala Darpan School Login Rajasthan Portal में आसानी से लॉगिन कर सकते है, व महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है.
Read Also: Medhasoft पर स्टूडेंट एंट्री कैसे करे
शाला दर्पण स्कूल पोर्टल से आप अपने बच्चो का सभी रिपोर्ट आसानी से जान सकते है। इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा-
#1: सबसे पहले आपको शाला दर्पण राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in सर्च करके ओपन करना होगा।
#2: इसके बाद आपको होम पेज को थोड़ा नीचे स्क्रोल करना होगा तब आपको एक Citizen Window का ऑप्शन दिखाई देगा । फिर आपको Citizen Window में क्लिक करना होगा।
#3: Citizen Window में जैसे ही क्लिक करते है तब आपके सामने फिर से एक और नया पेज खुल जाएगा।।
#4: इस पेज में आने के बाद आपके सामने Search School, School Reports Student Reports, व Staff Reports आदि यह सभी ऑप्शन नजर आयेगा।
#5: आपको जानकारी जिसके सम्बंधित चाहिए, उसमें आपको क्लिक करना होगा व जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Shala Darpan पोर्टल राजस्थान का अबतक का सबसे बड़ा शिक्षा सम्बंधित पोर्टल है। जिसे राजस्थान शिक्षा विभाग के द्वारा कुछ अन्य पोर्टल को भी लिंक-अप किया गया है। उन कुछ अन्य पोर्टल में निम्न पोर्टल शामिल है –
Gyansankalp Portal |
Private School Portal |
Samagra Shiksha |
Deled Exams |
Gyan Sankalp Portal के माध्यम से राजस्थान में पिछले कुछ सालो में शिक्षा के स्तर में सुधार आया है। वर्तमान में राजस्थान के सभी स्कूल पहले से बेहतर हो रहे है, इस सभी का श्रेय पूरी तरह राजस्थान सरकार को जाता है, क्योकि शिक्षा को लेकर राजस्थान सरकार जागरूक हुआ व कई प्रकार की योजनाएं शिक्षा से सम्बंधित चलाई जा रहा है। Gyan Sankalp Portal को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के लिए फंडिंग करना था, वर्तमान में शिक्षा के स्तर में बदलाव देखने को मिल रहा है।
क्योकि कुछ सालों से कुछ स्कूल में वित्तीय परेशानियाँ चल रहा था। जिसके कारण स्कूलों में पढाई प्रभावित हो रहा था, इस पोर्टल के माध्यम से व इसके मदद से राजस्थान के स्कूलों के लिए कोई भी स्वेच्छा से दान कर सकता है। जिससे की राजस्थान की शिक्षा में सुधार आयेगा व शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि होगी।
आप Shala Darpan (RAJRMSA) का ऑफिसियल वेबसाइट से बहुत तरह से फार्म भी आसानी से डाउनलोड कर सकते है। इन सभी फार्म के फॉर्मेट का नाम कुछ इस प्रकार है-
#1: विद्यालय एवं संस्था प्रधान सूचना (विद्यालय बेसिक प्रोफाईल)प्रपत्र 1
#2: विद्यार्थी विस्तृत विवरण अतिरिक्त सूचनाप्रपत्र 13
#3: विद्यालय एसडीएमसी द्वारा 80 जी प्रमाण पत्र प्राप्त किये जाने हेतु आवेदन के सम्बन्ध में प्रपत्र प्रपत्र 14
#4: विद्यालय के अन्य कार्मिकों का विवरण (मा.शि. विभाग के स्वीकृत पद के अलावा)प्रपत्र 3B
#5: स्कूल प्रोफाइलप्रपत्र 11
#6: विद्यालय इंफ्रास्ट्रक्टर एवं सिविल कार्य सम्बन्धी प्रपत्रप्रपत्र 12
#7: विद्यार्थी विस्तृत विवरण प्रपत्रप्रपत्र 9
#8: विद्यालय समेकित सूचनाप्रपत्र 2
#9: कक्षा/एवं वर्ग वार विद्यार्थी नामांकनप्रपत्र 4
#10: कक्षावार विद्यार्थी प्रविष्टीप्रपत्र ५
#11: विद्यालय में कंम्प्यूटर व इंटरनेट सुविधाप्रपत्र 8
#12: “व्यक्तिगत विवरण प्रपत्र” (For all Education Department Employees)प्रपत्र 10
#13: शिक्षक विस्तृत विवरण प्रोफाइल भरने के बारे में दिशानिर्देश
#1: विद्यालय में क्लिक कार्यक्रम लागू करने के सम्बन्ध में प्रपत्र प्रपत्र १५
#2: बजट मद के अनुसार स्वीकृत पद आधारित विद्यालय कार्मिक विवरणप्रपत्र 3A
#3: 11th -12th कक्षा/विद्यार्थी वार संकाय – ऐच्छिक विषय चयनप्रपत्र 7
शाला दर्पण डाउनलोड करने के लिए आपको दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा-
#1: सर्वप्रथम आपको अपने स्मार्टफोन में google play store में जाना होगा।
#2: इसके बाद आपको सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा, उसमे आप Shala Darpan लिख कर सर्च कर सकते है।
#3: उसके बाद shala darpan application आपके स्क्रीन में आता है फिर आप उसे install के ऑप्शन में किलक करते है तब वह डाउनलोड होने लगता है।
#4: जैसे ही डाउनलोड होता है यह अपने आप इनस्टॉल हो जाएगा, आप उसे अब ओपन कर सकते है व shala darpan से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
#1: सबसे पहले आपको राजस्थान शिक्षा विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट में rajshaladarpan.nic.in में जाना होगा।
#2: इसके बाद आपको menu में School In Rajasthan दिखाई देगा उसमे क्लिक करे।
#3: जैसे ही नया पेज ओपन होता है उसमें district name list होता है, आप जिस भी district का लिस्ट देखना चाहते है उसमें क्लिक करे।
#4: इस तरह से district के सभी स्कूल का लिस्ट आ जाता है, आपको अब इसके बाद block का ऑप्शन चुनना होगा।
#5: इस तरह से अब आपको block wise आप school का नाम व school का नंबर देख सकते।
#1: सबसे पहले shala darpan के ऑफिसियल वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in में जाना होगा।
#2: इसके बाद home page में आपको Citizen window दिखाई देगा, आप जैसे ही उसमे क्लिक करते है तब नया पेज ओपन हो जाएगा।
#3: जिसमे scheme search का ऑप्शन दिखाई देगा, अब आप इसमें स्कीम चेक कर सकते है।
#4: अब आपको सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरना होगा फिर सबमिट कर सकते है।
#5: इस तरह से आप स्कीम आसानी से चेक कर सकते है।
#1: सबसे पहले shala darpan के ऑफिसियल वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in में जाना होगा।
#2: इसके बाद home page में आपको menu दिखाई देगा, वहां download formate का ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
#3: जैसे ही आप इसमें क्लिक करते है तब आपको पूरा फॉर्म का फॉर्मेट आ जाता है, आप अपने जरूरत के अनुसार जो भी फॉर्मेट चाहिए उसे डाउनलोड कर सकते है।
#1: सबसे पहले shala darpan के ऑफिसियल वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in में जाना होगा।
#2: इसके बाद home page में आपको menu दिखाई देगा, वहां help support के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
#3: जैसे ही आप इसमें क्लिक करते है आपके सामने shala darpan से जुड़े सभी अधिकारियों का फोन नंबर आ जायेगा व उनसे आप मदद ले सकते है।
योजना का नाम | शाला दर्पण |
किस राज्य ने शुरू किया | राजस्थान सरकार |
कौन लोग इसका लाभ उठा सकते है | सिर्फ राजस्थान के नागरिक |
योजना का उद्देश्य | राजस्थान के सभी स्कूलों की जानकारी प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | rajshaladarpan.nic.in |
किस वर्ष शुरू हुई | 2021 |
इस लेख में आपको शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल से सम्बंधित सभी महत्पूर्ण जानकारी बताया गया है, यदि आपको किसी भी तरह का शाला दर्पण से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए, तब आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर व ईमेल आईडी में संपर्क कर सकते है –
Helpline Number | 911412700872, 01412711964 |
Email Id | rmsaccr@gmail.com , rajssashaladarshan@gmail.com |
Instagram captions for girls- सही तस्वीर मिली जिसे आप आगे अपलोड करना चाहते हैं? बधाई… Read More
आज के समय में ज्यादातर लोग गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं और यदि आप… Read More
फ्रेंन्दस क्या अप जब किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे की Instagram पे जब किसी… Read More
Free fire name: Free Fire का रिलीज 2017 में हुआ उसके बाद से इसकी लोकप्रियता… Read More
नमसकार दोस्तो , दोस्तौ हम आज आप लोगो को Clian Name For Pubg के बारे मे… Read More
free fire guild name, guild names , ff guild name, guild name for free fire,… Read More