आज वर्तमान के समय मे कोरोना के माहोल मे बेरोजगारी इतनी ज्यादा बढ़ गई है की लोगों के पास पैसे कमाने का कोई रास्ता ही नहीं मालूम है. और इसी के कारण इंटरनेट पे लोग सर्च करते है Ghar baithe paise kaise kamaye . यदि आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तोह यह पोस्ट आप के लिए वॉरदान शबीत होगा.
दोस्तों यह बात तोह आज के बदलते महोल मे गौर किया ही होगा की बेरोजगारी कितनी बढ़ गई है. और बढ़े भी क्यू नहीं covid के कारण 1000 की तादात मे कंपनी बंद हो गई है . ऐसे मे लोगों को काम नहीं मिल रहा है. तो दोस्तों आप लोगों को अनलाइन की और ऐक बार मूड के देखना चाहीये। दोस्तों हो सकता है की आप जिस समशया से परेशान है वो आपका हल हो जाए.
Ghar baithe paise kaise kamaye
दोस्तों यादी आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते है. और आप लोगों के पास जानकारी नहीं की की किस तरह से हम घर बैठे पैसे कमाए . तोह दोस्तों मै आज आप लोगों को यहा पे 20 से भी ज्यादा तरीका बताने वाला जिसका उपयोग कार के आप महीने के कम से कम 20000 से भी ज्यादा रुपये कमा सकते है. दोस्तों यदि आज जो मै तरीका यह पे बताने जा रहा हु उसे आप लोगों ने तन और मन से किया तोह दोस्तों आप लोगों के पास कभी धन की कमी नहीं होग.
दोस्तों आज मै आप लोगों को जो भी घर बैठे पैसे कमाने के तरीके बताने वाला हु उसको करने के लिए आप लोगों के पास मोबाईल , लपटॉप्स व ऐक आछा इंटरनेट कनेक्शन की आवेशकता होगी. और दोस्तों सबसे जरूरी चीज धैर्य रखना होगा. क्यू की दोस्तों यह बात की जानकारी तोह हम सभी लोगों को ही पता है को इंटरनेट से पैसे कमाना आइक दिन मे कभी नहीं सुरू होता है इसमे कुछ समय लगते है. पर आप आइक दिन अछा पैसे कमाते है.
ऐक बार इसे भी पढे: दोस्तों आज के इस डिजिटल युग मे मोबाईल तो हम सभी लोग ही चलते है कया आप लोगों को मालूम है की मोबाईल से पैसे कैसे कमाए. दोस्तों यदि आप लोगो को नही मालूम तोह आप हमारे पोस्ट मोबाईल से पैसे कैसे कमाए को पढ़ के जानकारी प्राप्त कार सकते है.
Ghar baithe paise kamane ke aashan tarike
1. Freelancer बन के पैसे कमाए
दोस्तों बोहोत बार ऐसा होता है जब लोग Freelancing शब्द सुन के चौक जाते है। क्यू की उनको फ्रीलैनसिंग के बारे मे कोई भी जानकारी नहीं होती है. दोस्तों आप मे से भी यहा बोहोत से लोग ऐसे होंगे जिनको फ्रीलैनसिंग के बारे मे कोई जानकारी नहीं होगा।
” freelancing का वो लोग होते है जो की किसी कंपनी के लिए काम न करके वल्की वो अपने कला व ज्ञान को ऐक सर्विस के तौर पे सेल करते है उन्हे हम फ्रीलैन्सर कहते है “
दोस्तों यदि आप लोग चाहे तो फ्रीलैन्सर बनकार बोहोत अछे पैसे कमा सकते है. यदि आप फ्रीलैन्सर बन के पैसे कमान चाहते है , तोह दोस्तों आपके पास कोई भी ऐक काम करने का कला आना चाहिए. और आप जिस भी काम मे परफेक्ट है आप उस काम की सर्विस बेच कार घर बैठे पैसे कमा सकते है.
उदाहरण : दोस्तों यदि आप किसी भी कार्य मे एक्सपर्ट है, तोह दोस्तों आप अपनी सर्विसेज़ को बेच कार के आप आचे पैसे काम सकते है.
2. Ghar pe tuition padha kar ke
दोस्तों यदि आप पढे लिखे है , या फिर कॉलेज के स्टूडेंट है व आप लोग किसी कारण वश बाहर काम नहीं कार सकते या फिर आप लोगों को काही बाहर काम करना पशंद नहीं है, व आप घर बैठे पैसे कमना कहते है. तो दोस्तों आप बच्चों को ट्यूशन पढाकार घर बैठे पैसे कमा सकते है. दोस्तों आप लोगों को इस काम के लिए पूरे दिन काम करने की जरूरत भी नहीं है. इस काम मे आपको अपने समय के अनूषर ही काम करना होगा.
3. Tiffin service
यदि आप किसी ऐसे तरीके की तलाश मे है जिस मे आप लोगों को घर बैठे कमाई हो सके, तोह दोस्तों यह कार्य आप लोगों के लिए सबसे बेस्ट है Tiffin Service प्रदान करे. यह बात की जानकारी तो हम सभी लोगों की जानकारी है की लोग पैसे कमाने के लिए अपने परिवारों से दूर किसी अन्य सहर मे चले जाते है. और फिर वो समय पे खाना नहीं बना पाते है और इसी वजह से वो किसी ऐसे आदमी की तलाश मे लग जाते है जो उन्हे टिफिन बनाने की सेवा प्रदान कार सके. तो दोस्तों यदि आप लोग घर बैठे पैसे का,माने कहते है तो आप लोगों के लिए यह बेहतरहीन अवसर है की आप टिफ़िन सर्विस प्रवाइड कार के घर बैठे पैसे काम सकते है.
4. Online data entry work
यह तोह हम जानते ही है की समय बोहोत ही तेजी से बदलता जा रहा है, कोविद के कारण 50% से भी ज्यादा कंपनी वर्क फ्रॉम होम हो गई है, ऐसे समय मे यह तो उन लोगों के लिए सुनहरा अवसर ही है जो लोग घर बैठे काम करना चाहते है. आप घर बैठे Data Entery Work कार के घर बैठे पैसे काम सक्ते है. इंटरनेट पर बोहोत सी ऐसे वेबसाइट्स उपलब्ध है जो की आप लोगों को डाटा एंट्री वर्क प्रवाइड कार्ति है और आप को उस काम को करने के बदले मे पैसे देती है. दोस्तों यदि आप लोग डट एंटेरी वर्क करना कहते है तो आज ही ऐसी वेबसीइट्स के बारे मे मालूम करे और काम करना सुरू करे.
5. aachar aur papad bana kar
आज के इस भाग दौर के समय मे किसी के पास इतना समय नहीं है की वे अपने लिए खाने की वस्तु बना सके, ऐसे मे वो उस चीज को बाजार से खरीदलेना ही पाषंड करते है, दोस्तों मे बात कार रहा हु आचार और पापड़ की. ईसको खाना तोह सभी लोग ही पाषंड करते है पर ईसको बनाने का समय किसी के पास नहीं है. पर दोस्तों कया आप लोगों को मालूंम है की उनके पास समय ना होना भी आप लोगों के लिए पैसे कलमने का किसी अवसर से कम नहीं. यदि आप घर बैठे पैसे कमाने की सोच रहे है तो दोस्तों आप आचार और पापड़ का बिजनस कार के आशानी से पैसे काम सकते है.
6. Blog बना कर के
दोस्तों हमे मालूम है की हर वैकती को किसी ना किसी काम मे तो इन्ट्रेसट तोह होता ही है, पर दोस्तों कया आप लोगों को पता है की आप अपने इन्टरिस्ट को सिर्फ शेयर कार के पैसे काम सकते है. दोस्तों सिर्फ आप ब्लॉग बनाकर शेयर कार के आप अच्छा पैसे कमा सकते है.
7. Facebook व Instagram
दोस्तों यदि आप लोग घर बैठे पैसे कमाना चाहते है, तोह आप लोग Instagram व Facebook से भी पैसे काम कार के घर बैठे पैसे कमा सकते है. दोस्तों फेस्बूक व इंस्टाग्राम से पैसे कमाने चाहते है तो आप लोगों को ज्यादा कुछ नहीं करना है। दोस्तों सिर्फ आप लोगों को अपना सोशल मीडिया पे अकाउंट बना लेना है और फ़्रेंड्स व फालोवर बनाकार आपको किसी भी वेबसाईट का अफिलीएट लिंक के जरिये प्रोडक्ट को प्रमोट करना है जब कोई भी वैकती आप के अफिलीएट लिके से प्रोडक्ट खरीदेगा तो आप को कॉममिसोन मिलता है. दोस्तों और भी बोहोत तरीके है सोशल मीडिया से घर बैठे पैसे कमाने का.
8. Game Khelkar
दोस्तों यदि आप लोगों कोई गेम खेलने के पैसे दे तो दोस्तों कोन नहीं लेगा. दोस्तों कया आप लोगों को मालूम है की आज के समय मे लोगों को गेम खेलने के भी पैसे दी जाते है.
दोस्तों यदि आप लोग गेम खेलकार पैसे कमाना चाहते और आप लोगों को नहीं मालूम की कोनस गेम खेलने से पैसे कमाते है तोह आप लोग पैसे कमाने वाल गेम की लिस्ट को देख सकते है.
9. App ka ईस्तमाल कारके
यह तो जानकारी हम सभी लोगों को ही है. की आज के समय मे हम सब का समय बहुमूल्य है. दोस्तों यदि आप घर बैठे पैसे कमाना कहे तोह आप एप का इस्टमाल कार के भी पैसे कमा सकते है. दोस्तों यदि आप लोगों को जानकारी नहीं की घर बैठे गेम खेल के पैसे कैसे कमाए , तो दोस्तों आप हमारा यह पोस्ट पैसे कमाने वाला गेम को चेक करे.
Conclusion
दोस्तों आज हम ने आप सभी लोगों को इस पोस्ट मे घर बैठे पैसे कैसे कमाए इसके बारे मे हमनेव आज आप लोगों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने जी कोसीस की है. दोस्तों यदि आप लोगों को अबही इस पोस्ट ghar baithe paise kaise kamaye मे किसी प्रकार का सवाल है तो दोस्तों आप हमसे सवाल पुछ सकते है.
दोस्तो यदि आप लोगों को यह पोस्ट इन्फॉर्मटिव लगा तोह दोस्तों आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. दोस्तों आप सभी लोगों को हमारे इस पोस्ट मे अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद.