Tech

Facebook Account kaise banaye । फेस्बूक अकाउंट कैसे बनाए

नमस्कार दोस्तों , आज मैं फेसबुक के बारे में कुछ बताने जा रहा है आखिर यह फेसबुक क्या है? ,Facebook account kaise banaye , इसका उपयोग हम कैसे करते है? Facebook एक social media है जिसमें आप पोस्ट कर सकते है किसी पोस्ट पर लाइक, कमेंट व उसे शेयर कर सकते है, अपने फोटो में किसी को टैग कर सकते है, वीडियो अपलोड कर सकते है मैसेज कर सकते है।

Facebook  एक दूसरे से जुड़ना व बातचीत करने का माध्यम है, यदि आप चाहे तो, आप राज्य व देश के बाहर के user से बात कर सकते है, अपना समाचार उसे दे सकते है। वैसे अमूमन हम सभी जानते है facebook से लाखों लोग जुड़े है, हर दिन new user ऐड हो रहे है, हम facebook को  फेसबुक मोबाइल एप्प, कंप्यूटर में गूगल में सर्च करके चला सकते है, FB एकाउंट के बारे में बहुत लोग जानते है फिर भी आइये हम फेसबुक के बारे में स्टेप बाई स्टेप जानते है, तो दोस्तों आइये जानते है फेसबुक के बारे में ( Facebook का इस्तेमाल कैसे करे )

फेसबुक का उपयोग कैसे करें? Facebook का इस्तेमाल कैसे करे

दोस्तों फेसबुक के बारे में हम हिंदी में जानते है कि कैसे यूज़ करना है, आज भी इतने advance होने के बावजूद बहुत से लोग fb का सही उपयोग नही कर पाते है बहुत लोग चला नही पाते है,  आज भी लोग google में सर्च करते है कि फेसबुक एकाउंट का उपयोग कैसे करे हिंदी में, तो दोस्तो मैं इसके बारे में बताने जा रहा ध्यान से पूरा आर्टिकल पढ़े।

FB id का उपयोग करने के लिए हमें एक मोबाइल नम्बर या फिर gmail ID की आवश्यकता पड़ती है तभी हम अपना एकाउंट बना सकते है अथवा नही, मैं इसके बारे में complete जानकारी दूंगा। ( Facebook का इस्तेमाल कैसे करे )

फेसबुक का संस्थापक कौन है?( Who is the Founder of Facebook)

फेसबुक के संस्थापक का नाम मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) है।

Facebook kaise chalate hai?

आप internet के मामले में नए है तो FB चलाने में दिक्कत आ रहा होगा, यदि आप fb का उपयोग करना चाहते है तब इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े, तभी समझ पायेंगे। facebook चलाने के लिए आपके पास FB आईडी होना जरूरी है तो आगे जानते है इसके बारे में। ( Facebook का इस्तेमाल कैसे करे )

Facebook account kaise banaye हिन्दी मे जानकारी

फेसबुक चलाने के लिए आपके पास आईडी का होना बहुत जरूरी है, एक नए फेसबुक एकाउंट बनाने के लिए आप दिये स्टेप को फॉलो करें

SR NOFacebook account kaise banaye
1 सबसे पहले आपके पास मोबाइल नम्बर या फिर जीमेल आईडी होना बेहद जरूरी है।
2मोबाइल में प्लेस्टोर में जाकर फेसबुक app इंस्टाल करे
3app install करके, एप्प को ओपन करें व create new facebook account में क्लिक करें।
4 आप अपना पहला व अंतिम नाम लिखें। (जैसे- राकेश शर्मा)
5 आगे अपना जन्मतिथि भरे, व ध्यान पूर्वक date, month and year को चुनें।
6आपने gender का चुनाव करे male व female दोनों में से एक।
7 मोबाइल नम्बर के option पर नम्बर डाले व आगे बढ़े, बटन को क्लिक कर दें।
8 आपके मोबाइल में otp आएगा 6अंक का उसे भरे व एकाउंट की verification करें।
video Credit : YouTube channel Technical shiv

👍इसे भी पढे: instagram account kaise banaye

यह सभी स्टेप को फॉलो करते है तो आसानी से आपका फेसबुक एकाउंट बन जायेगा, fb id बनाना बहुत आसान है।

फ्रेंड रिक्वेस्ट कैसे भेजे (how to send friend request)

यदि आप फेसबुक में नए दोस्त बनाना चाहते है तो आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना पड़ेगा, यदि आप फेसबुक app चला रहे है या किसी internet browser like UC Browser/ Chrome or Samsung Internet तब ऊपर में सर्च बॉक्स होता है, जिसमें आप क्लिक करके जिसकी आईडी सर्च करना है उसका नाम type करते है तब उसका आईडी आ जाता है। ( Facebook का इस्तेमाल कैसे करे )

फेसबुक में फोटो कैसे अपलोड करें (How to upload pictures in Facebook)

अब बारी आती है, फेसबुक में फोटो कैसे अपलोड करें अर्थात फेसबुक पर फोटो या इमेज कैसे व कहाँ से लगाएं, जो लोग पहले यह जानना चाहते हैं, तो आइए जानते है, अपनी फेसबुक आईडी में फोटो कैसे अपलोड करें, तो बता दु जैसे ही आप अपना फेसबुक अकाउंट ओपन करते है व अपने प्रोफाइल में जाते है वहाँ पर फ़ोटो अपलोड करने का option होता है वहाँ से आप आसानी फोटो अपलोड कर सकते है

फेसबुक में अपने दोस्त को सन्देश कैसे भेजे ( apne dost ko message facebook me kaise bheje)

आप अपने दोस्त को मैसेज भेजने के लिये सीधे फेसबुक एप्पलीकेशन के मैसेजंर में जाकर मैसेज कर सकते है साथ ही आप facebook lite के माध्यम से भी मैसेज भेज सकते है, फेसबुक में messenger app अलग से होता है वही facebook lite में आप डायरेक्ट मैसेज कर सकते है। ( Facebook का इस्तेमाल कैसे करे )

हिंदी भाषा मे आप फेसबुक का उपयोग कैसे करें (facebook ko hindi me kaise chalaye)

वैसे फेसबुक को इंग्लिश भाषा मे चलाना आसान है लेकिन आप हिंदी भाषा मे चलाना चाहते है व अंग्रेजी समझ नही आती है तो इसके लिए आप सेटिंग में जाकर हिंदी भाषा का चुनाव कर सकते है। ( Facebook का इस्तेमाल कैसे करे )

जैसे भाषा का चुनाव इंग्लिश के जगह हिंदी, मराठी, सिंधी, गुजराती, उर्दू, व अन्य भाषा मे की जा सकती है, आप सेटिंग में आसानी से अपना भाषा बदल सकते है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है आप लोगो को आज फेसबुक के बारे में जितना बताया वह अच्छे से समझ आ गया होगा, अगर किसी भी तरह का क्वेश्चन माइंड में व facebook से रिलेटेड तो आप पुछ सकते है मैं उसका जवाब रिप्लाई करके दे दूंगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसन्द आया और useful लगा तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें व लाइक कंमेंट करना न भूलें। facebook कैसे चलाते है उसे अच्छे से पढ़े।

Increase your Friendship

View Comments

Published by
Gulshan Thakur

Recent Posts

  • Instagram bio ideas

500+ Unseen Best Instagram Bio for Boys Attitude and Classy Bio.

Hello Friends If You Are Searching on Google For Best Instagram Bio For Boys attitude,…

2 days ago
  • Uncategorized

Sad Status In Hindi

आज हम आप लोगों के लिए है हिंदी में सैड स्टेटस ( Sad status in…

3 months ago
  • Status in hindi

300+ Attitude Status In Hindi । एटीट्यूड स्टेटस हिंदी में.

नमस्कार दोस्तौ, मै ऐक बार फिर आप सव्ही लोगो के सामने हाजिर हू ऐक नयी…

3 months ago
  • Full Form

SSC Full Form in Government Job । SSC का फूल फॉर्म क्या होता है।

हेल्लो दोस्तौ आप सभी लोगो का स्वागत है हमरे वेबसाइट Infoinhindi मे. आज मै ऐक…

3 months ago
  • patra lekhan

हिंदी मे पत्र लेखन (Letter Writing In Hindi) : हिंदी मे औपचारिक और अनौपचारिक पत्र प्रारूप, नियम, उदाहरण जाने।

नमसकार दौसतो आज हम आप सभी लोगो को यहा पे बताने वाले है की पत्र…

3 months ago
  • English

200+ Instagram Names ideas to Grab Instagram Followers.

Best Username Ideas For Instagram To Get More Followers And Likes, And Then They could…

3 months ago