नमस्कार दोस्तों , आज मैं फेसबुक के बारे में कुछ बताने जा रहा है आखिर यह फेसबुक क्या है? ,Facebook account kaise banaye , इसका उपयोग हम कैसे करते है? Facebook एक social media है जिसमें आप पोस्ट कर सकते है किसी पोस्ट पर लाइक, कमेंट व उसे शेयर कर सकते है, अपने फोटो में किसी को टैग कर सकते है, वीडियो अपलोड कर सकते है मैसेज कर सकते है।
Facebook एक दूसरे से जुड़ना व बातचीत करने का माध्यम है, यदि आप चाहे तो, आप राज्य व देश के बाहर के user से बात कर सकते है, अपना समाचार उसे दे सकते है। वैसे अमूमन हम सभी जानते है facebook से लाखों लोग जुड़े है, हर दिन new user ऐड हो रहे है, हम facebook को फेसबुक मोबाइल एप्प, कंप्यूटर में गूगल में सर्च करके चला सकते है, FB एकाउंट के बारे में बहुत लोग जानते है फिर भी आइये हम फेसबुक के बारे में स्टेप बाई स्टेप जानते है, तो दोस्तों आइये जानते है फेसबुक के बारे में ( Facebook का इस्तेमाल कैसे करे )
फेसबुक का उपयोग कैसे करें? Facebook का इस्तेमाल कैसे करे
दोस्तों फेसबुक के बारे में हम हिंदी में जानते है कि कैसे यूज़ करना है, आज भी इतने advance होने के बावजूद बहुत से लोग fb का सही उपयोग नही कर पाते है बहुत लोग चला नही पाते है, आज भी लोग google में सर्च करते है कि फेसबुक एकाउंट का उपयोग कैसे करे हिंदी में, तो दोस्तो मैं इसके बारे में बताने जा रहा ध्यान से पूरा आर्टिकल पढ़े।
FB id का उपयोग करने के लिए हमें एक मोबाइल नम्बर या फिर gmail ID की आवश्यकता पड़ती है तभी हम अपना एकाउंट बना सकते है अथवा नही, मैं इसके बारे में complete जानकारी दूंगा। ( Facebook का इस्तेमाल कैसे करे )
फेसबुक का संस्थापक कौन है?( Who is the Founder of Facebook)
फेसबुक के संस्थापक का नाम मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) है।
Facebook kaise chalate hai?
आप internet के मामले में नए है तो FB चलाने में दिक्कत आ रहा होगा, यदि आप fb का उपयोग करना चाहते है तब इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े, तभी समझ पायेंगे। facebook चलाने के लिए आपके पास FB आईडी होना जरूरी है तो आगे जानते है इसके बारे में। ( Facebook का इस्तेमाल कैसे करे )
Facebook account kaise banaye हिन्दी मे जानकारी
फेसबुक चलाने के लिए आपके पास आईडी का होना बहुत जरूरी है, एक नए फेसबुक एकाउंट बनाने के लिए आप दिये स्टेप को फॉलो करें
SR NO | Facebook account kaise banaye |
1 | सबसे पहले आपके पास मोबाइल नम्बर या फिर जीमेल आईडी होना बेहद जरूरी है। |
2 | मोबाइल में प्लेस्टोर में जाकर फेसबुक app इंस्टाल करे। |
3 | app install करके, एप्प को ओपन करें व create new facebook account में क्लिक करें। |
4 | आप अपना पहला व अंतिम नाम लिखें। (जैसे- राकेश शर्मा) |
5 | आगे अपना जन्मतिथि भरे, व ध्यान पूर्वक date, month and year को चुनें। |
6 | आपने gender का चुनाव करे male व female दोनों में से एक। |
7 | मोबाइल नम्बर के option पर नम्बर डाले व आगे बढ़े, बटन को क्लिक कर दें। |
8 | आपके मोबाइल में otp आएगा 6अंक का उसे भरे व एकाउंट की verification करें। |
👍इसे भी पढे: instagram account kaise banaye
यह सभी स्टेप को फॉलो करते है तो आसानी से आपका फेसबुक एकाउंट बन जायेगा, fb id बनाना बहुत आसान है।
फ्रेंड रिक्वेस्ट कैसे भेजे (how to send friend request)
यदि आप फेसबुक में नए दोस्त बनाना चाहते है तो आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना पड़ेगा, यदि आप फेसबुक app चला रहे है या किसी internet browser like UC Browser/ Chrome or Samsung Internet तब ऊपर में सर्च बॉक्स होता है, जिसमें आप क्लिक करके जिसकी आईडी सर्च करना है उसका नाम type करते है तब उसका आईडी आ जाता है। ( Facebook का इस्तेमाल कैसे करे )
फेसबुक में फोटो कैसे अपलोड करें (How to upload pictures in Facebook)
अब बारी आती है, फेसबुक में फोटो कैसे अपलोड करें अर्थात फेसबुक पर फोटो या इमेज कैसे व कहाँ से लगाएं, जो लोग पहले यह जानना चाहते हैं, तो आइए जानते है, अपनी फेसबुक आईडी में फोटो कैसे अपलोड करें, तो बता दु जैसे ही आप अपना फेसबुक अकाउंट ओपन करते है व अपने प्रोफाइल में जाते है वहाँ पर फ़ोटो अपलोड करने का option होता है वहाँ से आप आसानी फोटो अपलोड कर सकते है।
फेसबुक में अपने दोस्त को सन्देश कैसे भेजे ( apne dost ko message facebook me kaise bheje)
आप अपने दोस्त को मैसेज भेजने के लिये सीधे फेसबुक एप्पलीकेशन के मैसेजंर में जाकर मैसेज कर सकते है साथ ही आप facebook lite के माध्यम से भी मैसेज भेज सकते है, फेसबुक में messenger app अलग से होता है वही facebook lite में आप डायरेक्ट मैसेज कर सकते है। ( Facebook का इस्तेमाल कैसे करे )
हिंदी भाषा मे आप फेसबुक का उपयोग कैसे करें (facebook ko hindi me kaise chalaye)
वैसे फेसबुक को इंग्लिश भाषा मे चलाना आसान है लेकिन आप हिंदी भाषा मे चलाना चाहते है व अंग्रेजी समझ नही आती है तो इसके लिए आप सेटिंग में जाकर हिंदी भाषा का चुनाव कर सकते है। ( Facebook का इस्तेमाल कैसे करे )
जैसे भाषा का चुनाव इंग्लिश के जगह हिंदी, मराठी, सिंधी, गुजराती, उर्दू, व अन्य भाषा मे की जा सकती है, आप सेटिंग में आसानी से अपना भाषा बदल सकते है।
Conclusion
मुझे उम्मीद है आप लोगो को आज फेसबुक के बारे में जितना बताया वह अच्छे से समझ आ गया होगा, अगर किसी भी तरह का क्वेश्चन माइंड में व facebook से रिलेटेड तो आप पुछ सकते है मैं उसका जवाब रिप्लाई करके दे दूंगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसन्द आया और useful लगा तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें व लाइक कंमेंट करना न भूलें। facebook कैसे चलाते है उसे अच्छे से पढ़े।
[…] ee bhi padhe facebook id kaise banaye […]
[…] learn also facebook id kaise banaye […]
Great, sir isse se m bhe Facebook chalau ga.
Thank you🙏
Hme facebook kaise chalate hai islr batane ke liye.
Thanks manav
[…] उस प्रोडक्ट को शेयर करना होगा आप उसे facebook, instagram, whatsapp etc में शेयर जर सकते है, व समान […]