दोस्तों आज के समय में पहले से भी ज्यादा ऑनलाइन में काम करना आसान हो गया है. वर्तमान में आज कई किस्म के ऑनलाइन में काम आपको देखने को मिल जाएंगे.
अगर मैं बात करूं ऑनलाइन में काम करने का तो इसमें आपको बहुत किस्म के काम देखने को मिल जाएंगे जैसे कि freelancing, data entry, affiliate marketing, online reseller और भी कई सारे.
आप अपने स्किल्स के हिसाब से आप इनमें से किसी भी काम को कर सकते हैं और ऐसा नहीं है कि आप दूसरों को देख कर के आप भी वही काम करें.
ऑनलाइन में काम करते वक्त एक चीज का ध्यान रखें कि आपको जो पसंद है वही काम आप चुने और करें.
आज की इस लेख में आपको मैं ऐसे ही कुछ ऑनलाइन बिजनेस के बारे में बताने जा रहा हूं जो आप कम खर्चे में या कहीं तो बिना खर्चों में अब शुरू कर सकते हैं.
दोस्तों अपने मीशो, ग्लोरोड, यारी जैसे और कई सारे वेबसाइट या एप्स के बारे में जरूर सुने होंगे या ऐड देखे होंगे. यह सारे आपको ऑनलाइन में सामान को रिसल करने का और एक अच्छी इनकम जनरेट करने का मौका देता है. इसमें ऐसा नहीं है कि सिर्फ महिलाएं इस काम को कर रही वल्की बोहुत से पुरुषों भी इस काम के साथ जुड़े हुए हैं.
दोस्तों blog भी आज के समय में बहुत से लोग द्वारा किए जाते हैं. लेकिन दोस्तों आप अगर यह सोच रहे हैं कि ब्लॉग आपको कम समय में ज्यादा पैसा कमा कर कर देगा, तो ऐसा नहीं है. ब्लॉग के द्वारा एक अच्छी इनकम आपको पाने के लिए लंबे समय तक आपको बहुत अच्छी और यूनिक content डालते रहने पड़ेगी।
लेकिन आप अगर ऐसा करते हैं तो आपको फ्यूचर में एक अच्छी इनकम मिलेगी। कुछ लोग ऐसे हैं जिनको महीने के 50K dollar कमा रहे हैं.
अगर आप एक डॉक्यूमेंट के हर डिटेल को अच्छे से पढ़ सकते हैं और उस डॉक्यूमेंट में रहे हुए गलतियों को पहचान कर उसे एडिट कर सकते हैं या कहे तो उसे सही कर सकते हैं, तो यह बिजनेस आपके लिए है. यह एक जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस आइडिया है जो आप बढ़े आसानी से घर से शुरू कर सकते हैं.
अगर आप किसी विषय में एक्सपर्ट है तो आप अपनी उस एक्सपेटाइज को जबरदस्त बिजनेस में परिवर्तन कर सकते हैं और उससे अच्छी कमाई कर सकते हैं. मान के चलिए कि आप खाना बनाने में अच्छी नॉलेज रखते हैं, तो आप उस नॉलेज को एकत्रित करके एक शानदार ऑनलाइन कोर्सेज बना सकते हैं और उस स्कोर्स को Udemy जैसे साइट्स पर डाल सकते हैं. इसमें एक बात जो आपको ध्यान रखनी है वह यह है की आप उस विषय में ऐसी चीजों के बारे में बताइए जिसको लोग सर्च कर रहे हो. अगर आप ऐसे करते हैं तो आपकी उस ऑनलाइन कोर्सेज को लोग लेने में इंटरेस्ट दिखाएंगे और आप उससे ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते हैं.
दोस्तों आप यूट्यूब तो देखते ही होंगे और उससे बहुत कुछ सीखते भी होंगे. लेकिन क्या आप कभी युटुब को एक बिजनेस के तौर पर देखे हैं जहां आप खुद की एक यूट्यूब चैनल बनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. ऐसी विषय को चुनिए अपनी यूट्यूब चैनल के लिए जिसमें एक तो आपको बहुत इंटरेस्ट हो और दूसरा आपको अच्छी नॉलेज भी हो जिसे आप दूसरे के साथ share कर सकते हैं.
ऐसी बहुत सी वीडियो यूट्यूब में मिल जाएंगे जहां अब यह सीख सकते हैं कि कैसे एक युटुब चैनल अब खोल सकते हैं और उसमें किस तरह का आप वीडियो सूट कर सकते हैं और साथ ही साथ एडिट कर सकते हैं जो अल्टीमेटली लोगों को पसंद आए.
अगर आपको किताब लिखना पसंद है लेकिन आप उसकी उस किताब को पब्लिशिंग करने हेतु पैसा खर्च नहीं करना चाहते तो मेरे पास एक आईडिया है जो आपसे मैं शेयर जरूर करना चाहूंगा. मान के चलिए कि आप एक किताब अपने लिखे अब जब उसको अब पब्लिश करना चाहते हो तो वह काम आप अमेज़न पर कर सकते हैं. Kindle आपको वह अपॉर्चुनिटी प्रोवाइड करती है जहां आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसमें एक और बात है जो आपसे शेयर करना चाहूंगा कि आप अगर अपनी किताब की सेल्स को बढ़ाना चाहते हैं तो सोशल मीडिया का जरूर इस्तेमाल करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपकी किताब के बारे में जानकारी हो और लोग उसे खरीदें जिससे आपको अच्छी कमाई करने में मदद मिलेगी.
दोस्तों आप अगर ग्राफिक डिजाइनिंग में अच्छे हैं तो आपको इंटरनेट पर बहुत से ऐसे साइट्स मिल जाएंगी जहां आप ग्राफिक डिजाइनिंग करके एक अच्छी कमाई कर सकते हैं. कुछ ऐसी साइट से है Freelancer, Upwork, Fiverr आदि.
दोस्तों इंस्टाग्राम का नाम तो आप लोग से नहीं होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि इसी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हुए आप अच्छी रकम कमा सकते हैं.
कैसे?
दोस्तों आपका अगर इंस्टाग्राम में अकाउंट है और आपका बहुत सारे followers है, आप इसका फायदा बड़ी आसानी के साथ ले सकते हैं. आपको बहुत सारे ऐसे क्लाइंट मिल जाएंगे जो आडवर्तीस्मेंट करना चाहते हैं और वह भी paid वाला, आप उनको कांटेक्ट करके यह अप्रोच कर सकते हैं की आपके पास भी बहुत सारे फॉलोअर्स है और आप इंटरेस्टेड है उस क्लाइंट की एडवर्टाइजमेंट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में चलाने के लिए. इस तरह से आपके पास जितना ज्यादा फॉलोअर्स होंगे, आप उस हिसाब से उस क्लाइंट से पैसे ले सकते हैं.
● Read Also : 19 best manufacturing business ideas in hindi.
दोस्तों मैंने ऐसे पहले भी आपसे कहा की आप अगर एक वीडियो बना सकते हैं उसे यूट्यूब पर अपनी चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं. लेकिन अब जो मैं आपको तरीका बताने वाला हूं वह इससे थोड़ा सा हट के है. इसमें ऐसा है कि आपने एक वीडियो बनाया है और उस वीडियो को दूसरे को sell करने पर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
हां लेकिन इसमें एक बात का आपको ध्यान रखना है कि आप जिस भी चीज को पर वीडियो बना रहे हैं उस वीडियो की डिमांड होनी चाहिए और तभी आप ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते हैं. और ठीक इसीलिए वीडियो बनाने से पहले थोड़ा सा रिसर्च कर लीजिए कि वर्तमान में किस तरह का वीडियो का डिमांड है क्या आप उस तरह का वीडियो बना सकते हैं.
दोस्तों बहुत सारे लोग आपको ऐसे मिल जाएंगे जो बड़े कंपनी मैं काम करते हैं और वो दूसरों से पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन बनाने का डिमांड करते हैं. जैसे आपको पता ही होगा की पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन बनाना भी एक कला है और इसमें हर कोई पारदर्शी नहीं हो सकता. आप अगर इसमें पारदर्शी है तो आप अपने इसी कला को इस्तेमाल करते हुए उन लोगों के लिए शानदार पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन बनाइए और उन्हें दीजिए. इसमें आपको एक बात बताता चलूं की एक-एक slide के लिए $20 तक आपको मिल सकता है।
आपको ऑनलाइन ऐसी बहुत सारी कंपनी मिल जाएंगे जो उनके प्रोडक्ट या सर्विस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने हेतु surveys करते हैं जो कि paid होता है।
आप उन सर्वे को अटेंड करके या कहे तो उत्तर देकर आप अच्छी कमाई तो करेंगे ही करेंगे और साथ ही साथ यह हो सकता है कि कंपनी आपको उनकी प्रोडक्ट भी मुफ्त दे दे।
दोस्तों आपको अगर मोबाइल एप्लीकेशन बनाना आता हो तो इससे भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. बस आपको इतना करना है की freelancing sites जैसे freelancer, upwork आदि में अकाउंट बनाकर अपने कुछ कामों की सैंपल को अपलोड करना है जिससे दुनिया भर की क्लाइंट आपको मोबाइल ऐप बनाने का काम दे सके। सबसे अच्छी चीज यह है की यह सब sites trusted है और आपको पैसों को लेकर के भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
दोस्तों आपका घर किसी विषय पर एक्सपर्ट है तो आप अपना इसी हुनर को इस्तेमाल करते हुए online consultation services दे सकते हैं. जैसे मान की चलते हैं कि आपके पास टेक्निकल नॉलेज अच्छा है तो आप दुनिया भर के लोगों को ऑनलाइन चैटिंग के माध्यम से आप उन्हें कन्वींस कर सकते हैं और साथ ही साथ technical knowledge की एक वीडियो बनाकर उन्हें दे सकते हैं ताकि उन्हें आप पर विश्वास हो जाए.
यह online business idea आपके लिए बहुत ही अच्छी कमाई आपको करके देगी.
इसके अलावा भी अगर आपके पास बिजनेस मैटर को लेकर के अच्छी नॉलेज है तो वह भी आप उनके साथ शेयर कर सकते हैं जो कि एक पैड सर्विस होगा।
● Read Also: 70 Best Business Ideas in Hindi [2021-22 Edition]
दोस्तों आपको पता ही होगा कि जब नौकरी के लिए कोई आवेदन किया जाता है ऑनलाइन तो उस समय कंपनी द्वारा कैंडिडेट से एक CV या रिज्यूमे जिन्हें हम बायोडाटा के नाम से भी जानते हैं मांगा जाता है. लेकिन समस्या यह है कि बहुत सारे ऐसे candidate आपको मिलेंगे जिनको ऐसी बायोडाटा नहीं बनानी आती. ऐसे में यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है जब आप उन कैंडिडेट को मदद कर सकते हैं उनका बायोडाटा बनाने में. आप उनको एक बहुत ही सुंदर बायोडाटा बना कर दीजिए और बदले में उनसे एक रकम लीजिए.
दोस्तों ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्हें एक डॉक्यूमेंट ट्रांसक्रिप्शन वाला सर्विसेस की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आपके पास अगर यह skill है, तो आप उन्हें यह सर्विसेस दे सकते हैं।
देखिए दोस्तों अगर आप टीचिंग प्रोफेशन से जुड़े हुए हैं या आप को पढ़ाने का शौक है तो आप ऑनलाइन स्कूल खोल सकते हैं. ऐसी स्कूल खोलने के लिए एक लाइसेंस और कुछ लीगल डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है. अगर आप इन डाक्यूमेंट्स को ले सकते हैं तो आप अपने घर से ऑनलाइन स्कूल के माध्यम से बहुत सारे डिप्लोमा कोर्स ऑफर कर सकते हैं.
दोस्तों अगर आपको किसी सॉफ्टवेयर के बारे में टेक्निकल नॉलेज है तो आप किसी इंसान को या कहे तो किसी बिजनेस को यह सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने में आप मदद कर सकते हैं और साथ ही साथ इस सॉफ्टवेयर को कैसे इस्तेमाल करना है उसका भी कोचिंग आप देख सकते हैं.
दोस्तों आज के समय में हर दिन बहुत से लोग ब्लॉगिंग कर रहे हैं और ऐसे में उन्हें जरूरत पड़ती है एक ऐसे आदमी की जो उनकी वेबसाइट को अच्छे से डिजाइनिंग कर पाए. दोस्तों यह जरूरी नहीं कि वह एक आदमी ही हो बल्कि वह एक कंपनी भी हो सकती है. आप उन्हें वेब डिजाइनिंग सर्विसेज दे कर के एक अच्छी कमाई कर सकते हैं.
दोस्तों वर्चुअल असिस्टेंट इस टाइम से घबराइए मत। चलिए मैं इसको थोड़ा सा आपके लिए आसान बना देता हूं, असल में वर्चुअल असिस्टेंट का काम होता है कि किसी ऐसे बिजनेसमैन का काम कर देना जो बहुत बिजी हो। उन कामों में शामिल है मेल को रिसीव करना किसी को मेल भेजना।
दोस्तों इस काम में आपको कुछ ऐसे आर्टिस्ट की जरूरत पड़ता है जो बहुत ही सुंदर आर्ट बनाते हो, और आप उन लोगों के मदद से एक ऑनलाइन आर्ट गैलरी खोल सकते हैं। जहां पर आपको बस इतना करना है की अलग-अलग प्रोडक्ट को अपको रखनी होगी, और उन प्रोडक्ट्स के दामों को भी आपको प्रोडक्ट पर ही लगा करके रखना है। ताकि कस्टमर हर प्रोडक्ट को उनके नामों के साथ देख पाए और खरीद पाए।
एक और जबरदस्त ऑनलाइन बिजनेस आइडिया यह है कि आप वॉलपेपर बनाइए और उसे सेल कीजिए. हालांकि इसमें ज्यादा पैसा आप नही कमा सकते लेकिन इस काम में आपकी ज्यादा वक्त भी नहीं जाने वाला है. तो आप किसी नौकरी में रहते हुए भी इस काम को कर सकते हैं ऊपरी इन काम के तौर पर.
दोस्तों जैसी मैंने पहले कहा कि आप वॉलपेपर को बना करके ऑनलाइन सेल कर सकते हैं ठीक उसी तरह आपके द्वारा खींची जाने वाली फोटो को भी आप सेल कर सकते हैं और वह भी ऑनलाइन. वॉलपेपर और फोटो दोनों ऑनलाइन सेल करने के बीच अंतर यह है की वॉलपेपर में आपको ज्यादा पैसा नहीं मिलेगा लेकिन फोटो को अगर आप ऑनलाइन sell करते हैं तो आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं.
दोस्तों आपको भी शायद ऑनलाइन गेम खेलना पसंद है और दुनिया भर में बहुत से ऐसे लोग हैं जो ऑनलाइन गेम खेलते हैं और ऐसे में आप अगर एक website बनाकर के उसमें ऑनलाइन गेम रखते हैं और प्रमोट करते हैं अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में, तो उस वेबसाइट से अच्छी कमाई कर सकते हैं.
दोस्तों आपको अगर किसी भी फोटो को शानदार तरीके से एडिटिंग करने आता है तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है जहां से आप इसी हुनर को इस्तेमाल करते हुए एक अच्छी कमाई कर सकते हैं क्योंकि दुनिया भर में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो यह चाहते हैं कि उनकी फोटो को कोई अच्छे से एडिट करें. फोटो एडिटिंग सर्विस देकर ना केवल भारत से बल्कि पूरे दुनिया भर से ऑर्डर ले सकते हैं और काम को पूरा करके अछा पैसा कमा सकते हैं.
दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको कई तरह के ऑनलाइन बिजनेस आइडिया के बारे में हिंदी में बताया ताकि आप इससे एक आइडिया ले सके कि आपके लिए कौन सा बिजनेस सही रहेगा और कैसे आप उसको कर सकते हैं.
दोस्तों एक बात का ध्यान रखिएगा जब आप कोई नया बिजनेस शुरू कर रहे हो तब कि आपको जिस भी विषय में थोड़ी बहुत जानकारी है और साथ ही साथ इंटरेस्ट भी है उसी ऑनलाइन बिजनेस को आप शुरू कीजिए.
मैं इस पोस्ट के माध्यम से आपको सिर्फ बिजनेस आइडिया दिया हूं जो आप ऑनलाइन कर सकते हैं लेकिन किसी भी काम को शुरू करने से पहले उस काम के बारे में पूरी तरह से जानकारी ले लीजिए और संतुष्टि होने पर आप उस काम को शुरू कीजिए.
मेरा एक पोस्ट आपको कैसा लगा मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा और साथ ही साथ आपके मन में इस पोस्ट को लेकर के कोई सवाल है तो वह भी आप कमेंट सेक्शन में कर सकते हैं. यह पोस्ट अगर आपको पसंद आया हो, तो अपने मित्र और सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले. धन्यवाद.
Instagram captions for girls- सही तस्वीर मिली जिसे आप आगे अपलोड करना चाहते हैं? बधाई… Read More
आज के समय में ज्यादातर लोग गेम खेलकर पैसा कमाना चाहते हैं और यदि आप… Read More
फ्रेंन्दस क्या अप जब किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे की Instagram पे जब किसी… Read More
Free fire name: Free Fire का रिलीज 2017 में हुआ उसके बाद से इसकी लोकप्रियता… Read More
नमसकार दोस्तो , दोस्तौ हम आज आप लोगो को Clian Name For Pubg के बारे मे… Read More
free fire guild name, guild names , ff guild name, guild name for free fire,… Read More
View Comments